लुधियाना : आखिरकार लुधियाना नगर निगम के मेयर का चुनाव हो ही गया। बलकार संधू को मेयर चुनै गया।वही सीनियर डिप्टी मेयर के लिए श्याम सुंदर और डिप्टी मेयर के लिए सरबजीत कौर को चुना गया। सुबह साढ़े 11 बजे नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद तीनों के नाम की घोषणा हुई। बलकार लुधियाना के छठे मेयर बने है। एक दिन पूर्व ही तीनो के नाम चर्चा में आ गए थे। पर आधिकारिक घोषणा आज की गई। बात दे कि आज से एक महीने पहले ही निगम के चुनाव हुए थे। चुनाव के दौरान काफी हिंसा भी हुई थी। विपक्ष ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग के भी आरोप लगाए थे।

बलकार मेयर, श्याम सुंदर मल्होत्रा सीनियर डिप्टी मेयर और सरबजीत कौर डिप्टी मेयर




