पंजाब

एन.आर.आई अनाथ आश्रम की लड़की से तीसरी शादी कर विदेश भागा

Share now

जालंधर : आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा के साथ महर्षि दयानंद बाल आश्रम की लड़की कुलदीप कौर ने कैनाडा के एन.आर.आई विशाल सहदेव वासी 50 ग्रीन पार्क के खिलाफ अनाथ आश्रम की लड़की से तीसरी शादी करवा विदेश भागने की शिकायत व सास बिमला सहदेव,ससुर दविंदर सहदेव,ननद पूनम वर्मा नन्दोई धर्मवीर वर्मा के खिलाफ तंग परेशान ,अश्लील हरकतें,अश्लील शब्दावली व हाथ चलाकी करने की शिकायत डीसीपी गुरमीत सिंह को दर्ज करवाई जिन्होंने एस.एच.ओ-6 को कारवाई करने के निर्देश दे दिए है।

पीड़ित कुलदीप कौर ने बताया कि उसके पति की तीसरी शादी थी जिसका पता उसको बाद में पता चला शादी के दो महीने बाद उसका पति विदेश चला गया।पीड़ित ने डीसीपी को बताया कि उसकी शादी 10 नवंबर 2016 को हुई थी जिसके 2 महीने बाद उसके पति के विदेश जाने के बाद उसके सास ससुर ने तंग परेशान करना शुरू कर दिया था।

जब उसने अपनी ननद डॉ पूनम वर्मा व ननदोई डॉ धर्मवीर वर्मा वासी खन्ना को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने जालंधर उसके घर आकर सभी लोगो ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए आपत्तिजनक हरकते करते हुए गलत शब्दावली का प्रयोग करते हुए कहा कि हम शादी अच्छा पुर्जा देख सिर्फ ऐश परस्ती के लिए करवाते है।पीड़ित ने बताया कि उसके सास ससुर अपनी बेटी के साथ मिल उसको कमरे से बाहर निकाल लॉबी में रहने को मजबूर कर दिया है और उसके कमरे मे कैमरा लगवा उसकी निजी जिंदगी की रिकॉर्डिंग कर देखते है।पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई की मै बचपन से अनाथ आश्रम में पढ़ी लिखी पली हु मेरे परिवार का कोई व्यक्ति ने होने की वजह से इस तरह के एन. आर.आई गरीब मजबूर लड़कियों की इज़्ज़त से खिलवाड़ कर उनकी इज़्ज़त को रौंदते है इनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाए।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा पंजाब की लड़कियों के साथ अन्याय करने वाले लोगो को किसी कीमत पर बक्शा नही जाना चाहिए इसलिए नरिंदर मोदी सुषमा स्वराज भारत की लड़कियों का शोषण करने वालो पर नकेल कसे।इस अवसर शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान जसवीर बग्गा,लडोवाली रोड मार्किट के प्रधान गुरजीत सिंह,राजविंदर सिंह बुग्गा,तेजपाल सिंह तेजा,बलजीत कौर,विनय भाटिया आदि लोग हाज़िर थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *