जालंधर। महामाई सेवक सभा बस्ती दानिशमंदा की ओर से 42 ज्योतों की शोभायात्रा शिव दुर्गा मंदिर पोस्ट ऑफिस वाली गली से निकाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और उनकी पत्नी एवं पारिषद जसपाल कौर भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस मौके पर महंत गंगा दास ने भी हिस्सा लेकर श्रद्धालुओं को प्रभु की भक्ति के बारे में बताया। इसके अलावा शोभायात्रा में GD कुंद्रा, अनु वर्मा, नव कुंद्रा, लवली वर्मा, मुनीष धीर, सौरव सेठ, अमित लूथरा, राजीव लूथरा, राजीव, बावा जयरथ, अश्विनी कुमार, बलवीर सिंह अंगुराल, संदीप वर्मा, योगेश कुमार, डिंपी अरोड़ा, राजू अरोड़ा, विकी सहदेव, नीतू, गुरजीत सिंह पोपली, सुमन वर्मा, इंदरबीर सिंह, इंदरजीत कौर और मोहिंदर पाल समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग भी शामिल हुए।