मुंबई, एजेंसी
अपने 15 साल के करियर में पहली बार कैटरीना कैफ डांस पर आधारित फिल्म लेकर आ रही हैं। इस फिल्म के लिए कैटरीना ने खास तैयारी की है और विशेष तरह की ट्रेनिंग भी ली है।
एक अंग्रेजी मीडिया हाउस को दिए गए साक्षात्कार में कैटरीना ने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने और तैयारी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें डांस बहुत पसंद था कई फिल्मों में उन्होंने आइटम नंबर किए लेकिन अब तक ऐसी फिल्म जो पूरी तरह से ट्रांसफर आधारित वह उन्हें करने का अवसर नहीं मिला था। कैटरीना ने बताया कि इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म पूर्व की फिल्म ABCD का तीसरा पार्ट होगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कत्थक ही सीखा है साथ ही फराह खान, बोस्को और गणेश आचार्य उनके कोरियोग्राफर हैं। यह फिल्म रेमो डिसूजा बना रहे हैं।
Facebook Comments