झारखण्ड

दुर्घटना अपने आप में काफी भयावह होती है : कमलेश कुमार

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट सेफ्टी विभाग की ओर से चलाये जा रहे 47 वां सेफ्टी माह का समापन समारोह स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया।

समारोह का उदघाटन प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार एवं सेफ्टी मैनेजर डीके मावलंकर ने संयुक्त रुप से किया। समारोह में स्वागत भाषण सेफ्टी मैनेजर ने देते हुए पूरे माह के कार्यकर्मों के सफल आयोजन एवं आयोजित किये गये प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना अपने आप में काफी भयावह होती है। दुर्घटना से ग्रसित परिवार काफी समय तक सदमे से उबर नहीं पाता है। दुर्घटना से बचने के लिए घर हो या बाहर हर जगह सावधानी बरतने की जरूरत है। सेफ्टी को लेकर चलाये गये प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को प्रोजेक्ट हेड सहित सीई निखिल कुमार चैधरी के हाथों पुरस्कृत किया गया। स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम आईएसएल की छात्रा नीतू कुमारी, द्वितीय संत पॉल मॉडर्न स्कूल की छात्रा श्रेया श्री, तृतीय वेटगे पब्लिक स्कूल की छात्रा सुधा कुमारी को दिया गया। जबकि सांत्वना पुरस्कार डीएवी कथारा के अंकित सामता, कार्मेल के दीपक कुमार, रोमित वर्मा, आईएसएल की साक्षी मिश्रा, खुशी कुमारी, संत पॉल की गार्गी रही। डीवीसी कर्मियों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सीताराम प्रजापति, द्वितीय दीनानाथ शर्मा, तृतीय बेणुधर बेहुरा रहे.सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करनेवालों में अभय कुमार,मो आदिल फैयाज,अभिषेक कुमार रहे। डीवीसी कर्मियों के लिए निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सरूण कुमार सरकार, द्वितीय अभिषेक कुमार,तृतीय तापस कुमार भुईयां रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में हरी मुकुंद प्रजापति, अभय कुमार,बेणुधर बेहरा थे। समापन समारोह में स्कूली बच्चों में से वेटगे पब्लिक स्कूल, डीवीसी जमा दो विद्यालय, कार्मेल स्कूल, संत पॉल मॉर्डन स्कूल के बच्चों के द्वारा सेफ्टी ड्रामा, नुक्कड़ नाटक आदि की प्रस्तुति की गयी जिसे काफी सराहा गया। समारोह का संचालन शिक्षिका प्रतिमा रघुवंशी तथा धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी चीफ भीएन शर्मा ने किया। समारोह में डिप्टी चीफ टी अकबर, बीके मंडल, अभय कुमार श्रीवास्तव, शिखा झा, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार, अर्घो बासु, पीके सिंह, पूजा बर्णवाल, पिंकी, रश्मि, शिक्षिका प्रतिमा रघुवंशी, सुनील प्रसाद मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *