झारखण्ड

केंद्र सरकार के अंडर सेक्रेटरी ने जानीं बिरहोरों की समस्याएं

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, गोमिया 

भारत सरकार के खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी रवि प्रकाश गोमिया पहुंचे। तुलबुल पंचायत स्थित आदिम जनजाति बिरहोर डेरा गये. उनके साथ बोकारो के जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग रांची के लाइजनिंग पदाधिकारी राजशेखर, गोमिया के अंचलाधिकारी यशवंत नायक यशवंत नायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निर्मल कुमार सिंह भी साथ थे। अंडर सेक्रेटरी रवि प्रकाश ने आदिम जनजाति बिरहोर लोगों से पीडीएस डीलर के द्वारा प्राप्त अनाज के बारे में पूछताछ की यहां उपस्थित बिरहोर महिलाओं एवं पुरुषों ने उन्हें बताया कि प्रतिमाह समय पर पीडीएस डीलर द्वारा अनाज का वितरण कर दिया जाता है. वहीं, बिरहोर महिलाओं ने यहां पीने के पानी की समस्या बताई और इसके लिए उक्त अधिकारी से चापानल में लगाने और कुआं खुदवाने की बात रखी। साथ ही बेरोजगार बिरहोर युवकों को रोजगार देने की मांग की तत्पश्चात बिरहोरडेरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 142 का भी निरीक्षण किया गया जहां कई अनियमितताएं देखने को मिला। यहां मात्र 10 बच्चे उपस्थित थे जिसमें चार पांच बच्चे जमीन में बीछे दर्री में सो रहे थे जो भूखे थे। अंडर सेक्रेटरी रवि प्रकाश ने बच्चों से पूछा कि तुम लोगों ने खिचड़ी खाया बच्चों द्वारा सर हिलाकर नहीं का नहीं का जवाब आया। दोपहर के 1:00 बजे तक आंगनबाड़ी का चूल्हा नहीं जला था यहां सेविका दुलारी देवी ने उन्हें बताया कि पिछले 4 दिनों से खाद्यान्न चावल का आवंटन नहीं होने से बच्चों को खिचड़ी बनाकर नहीं दिया जा रहा है। यह सुनते ही वह काफी नाखुश काफी नाखुश देखें और कहा कि इस की वस्तुस्थिति से से वस्तुस्थिति से से की वस्तुस्थिति से से वस्तुस्थिति से की वस्तुस्थिति से से बोकारो उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा साथ ही उन्होंने अंचल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अंडर सेक्रेटरी ने ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने महिलाओं को शीघ्र गैस कनेक्शन देने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिरहोरडेरा के लोगों को पशु पालन के लिए बकरी, गाय एवं अन्य पशु देने के लिए जिला प्रशासन को कहा जाएगा। मौके पर तुलबुल पंचायत के मुखिया जलेश्वर हासदा, होसिर पूर्वी पंचायत के मुखिया राम लखन प्रसाद, समाजसेवी मोहन साव, राजेंद्र साव, वार्ड सदस्य लॉरेंस बेसरा, रामचंद्र हांसदा मुरली रविदास आदि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *