हरियाणा

उधार के पैसे देने के बहाने बुलाया, फिर धुना व्यापारी को

Share now

सोहना, संजय राघव
एक महिला ने पांच हज़ार की उधार देने के बहाने से एक व्यापारी को पहले घर पर बुलाया फिर बदमाशों को बुलाकर व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी व्यापारी को महिला ने बंधक बनाए रखा वह लाठी-डंडों से जमकर बदमाशों से उसकी पिटाई करवाई इस मामले के बाद व्यापारियों में पूरी तरह से आक्रोश बना हुआ है पीड़ित ने बताया कि बदमाशों की संख्या 5 थी वह बहाने से उसे बुलाकर उसे बुरी तरह पीटा व्यापारी से उसकी नगदी एटीएम कार्ड व पर्स आदि छीन लिए। पिटाई होने से व्यापारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिसका हाल-चाल जानने के लिए लोगों का ताँता लगा हुआ है| व्यापारी ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को लिखित रूप में दे दी है| बताया जाता है कि पुलिस ने एक बदमाश व महिला को हिरासत में ले लिया है जिसकी पहचान पीड़ित व्यापारी द्वारा कर दी गई है|
सोहना कस्बे के वार्ड नंबर- 16 निवासी काशीनाथ पुत्र दीनानाथ कस्बे की हब्बक गली में वर्षों से कपड़े का व्यापार करता है| व्यापारी की दुकान पर एक महिला काफी दिनों से कपड़े खरीदने आती रहती थी जिस पर व्यापारी के करीब साढ़े 5 हजार रूपए उधार थे| गत् शुक्रवार को जब व्यापारी काशीनाथ अपने मकान निर्माण के लिए बाईक पर सवार होकर गाँव रायपुर में ईंटें खरीदने के लिए गया तो उससे मोबाईल फोन पर महिला द्वारा उधार की रकम देने के लिए फोन लाया तथा उसको गाँव घासेड़ा में आने को कहा गया| ईंटें खरीदने के बाद जब व्यापारी गाँव घासेड़ा जाने लगा तो दोबारा महिला का फोन आया और उसको नूंह (मेवात) में आने के लिए कहा गया| व्यापारी महिला द्वारा बताए गए घर पर पहुँच गया| उक्त मकान महिला व बदमाशों द्वारा किराए पर लिया हुआ बताया जाता है| घर पर पहुँचने के बाद व्यापारी को बदमाशों व महिला द्वारा एक कमरे में बंद कर दिया तथा उसकी लाठी-डंडों से जमकर धुनाई कर डाली| बदमाशों ने व्यापारी को कपड़े उतारने के लिए जबरन दबाव डाला किन्तु उसने नहीं उतारे| बदमाशों ने मारपीट करने के बाद व्यापारी से हजार रूपए की नगदी, सोने की चैन, अंगुठियों, पर्स, एटीएम कार्ड, आईकार्ड इत्यादि छीन लिए| उक्त मामले की भनक जैसे ही मकान मालिक को लगी तो उसने मौके पर पहुँचकर व्यापारी को छुड़वाया किन्तु बदमाश व महिला मौका पाकर भाग निकलने में कामयाब रहे| पीड़ित व्यापारी के परिजनों को जब उक्त घटना की सूचना मिली तो उन्होंने नूंह (मेवात) पहुँचकर पुलिस ने लिखित शिकायत दे दी है| उक्त घटना से पीड़ित व्यापारी का परिवार काफी बेचैन व डरा हुआ है| पीड़ित व्यापारी के शरीर पर चोटें ज्यादा लगने से हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *