गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शहर के मानेसर इलाके में पांच स्पा सेंटर से संचालित कथित देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इनमें से एक स्पा के प्रबंधक को गिरफ्तार किया तथा इनमें काम करने वाली 17 महिलाओं को बचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांच स्पा सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक जिन महिलाओं को बचाया गया है वे कई महीने से इन स्पा सेंटर में कथित रूप से देहव्यापार में शामिल थीं और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा नेपाल की रहने वाली थीं। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी (मुख्यालय) सुशीला के नेतृत्व में पांच पुलिस दलों का गठन किया गया था। मानेसर थाने के प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने कहा, ‘‘ये स्पा सेंटर पिछले छह महीने से चल रहे थे। यहां स्पा के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था।”
Related Articles
रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील के नवनिर्वाचित प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह 1 जुलाई को
Share nowनरेश गर्ग, लाडवा शहर की सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब के नवनिर्वाचित प्रधानों का पदग्रहण समारोह 1 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। रोटरी क्लब के सदस्य अमित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील में अंतर्राष्ट्रीय प्रधान से लेकर क्लब प्रधान तक किसी भी प्रधान का […]
बीएसएफ कैंप में मनाया गया शौर्य योग दिवस, जवानों को तनाव से मुक्त करने के लिए दिए योग के टिप्स
Share nowसोहना, संजय राघव लगातार तनाव से गुजरते हुए बीएसएफ के जवानों के लिए शौर्य योग कार्यशाला का आयोजन किया गया lइस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों को मनोवैज्ञानिक योग , आध्यात्मिक योग व सारा रिक र योग सिखाया गया lइस मौके पर करीब 2 00जवानों ने योग टिप्स के के साथ मनोरंजन भी किया. […]
सोहना में मेट्रो लाइन लाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
Share nowसोहना, संजय राघव सोहना में मेट्रो लाइन लाने की कवायद अब शुरू हो चुकी है l मेट्रो लाइन लाने के लिए कांग्रेस ने सोहना में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसके तहत करीब 20 हजार आदमियों के हस्ताक्षर करवाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा जाएगा ताकि […]