गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शहर के मानेसर इलाके में पांच स्पा सेंटर से संचालित कथित देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इनमें से एक स्पा के प्रबंधक को गिरफ्तार किया तथा इनमें काम करने वाली 17 महिलाओं को बचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांच स्पा सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक जिन महिलाओं को बचाया गया है वे कई महीने से इन स्पा सेंटर में कथित रूप से देहव्यापार में शामिल थीं और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा नेपाल की रहने वाली थीं। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी (मुख्यालय) सुशीला के नेतृत्व में पांच पुलिस दलों का गठन किया गया था। मानेसर थाने के प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने कहा, ‘‘ये स्पा सेंटर पिछले छह महीने से चल रहे थे। यहां स्पा के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था।”
Related Articles
क्या प्राइवेट स्कूल केवल पैसा कमाने का जरिया बन चुके हैं
Share nowप्राइवेट स्कूलों ने मना किया 134 ए में एडमिशन के लिए कुरुक्षेत्र (ओहरी ) आज के समय में प्राइवेट स्कूल केवल पैसा कमाने का जरिया बन चुके हैं। हजारों रुपए फीस ले कर भी स्कूल बच्चों को पूरी सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं। एडमिशन के समय हर साल एडमिशन फीस , डेवलपमेंट फीस […]
व्यापारियों ने किया रोष प्रदर्शन
Share nowनरेश गर्ग, लाडवा सरकार द्वारा अनाज मंडियों में ई ट्रेडिंग वह सीधे भुगतान को लेकर लाडवा अनाज मंडी के व्यापारियों ने मंडी प्रधान विमलेश गर्ग की अध्यक्षता में अपनी अपनी दुकानें बंद कर सरकार को चेतावनी देने के लिए रोष प्रदर्शन किया. मंडी के व्यापारी पहले लाडवा अनाज मंडी धर्मशाला में इकट्ठे हुए और […]
प्रदेश के सभी अस्पतालों में सस्ते में होगी बीमारियों की जांच : अनिल विज
Share nowरमेश तंवर, कैथल हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों में जांच के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा डेंगू और मलेरिया जैैसी बीमारियों के टैस्ट के रेट 600 रुपए निधारित किए गए हैं। इन उपकरणों के अस्पतालों में स्थापित होने के बाद प्राईवेट तौर […]