हरियाणा

आरक्षण का लाभ सही लोगों तक पहुंचाने के लिए ए और बी कैटेगरी जरूरी: दीपा शर्मा

Share now

रमेश तंवर, कैथल
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल ने अपने शासनकाल में सही गरीब लोगों को आरक्षण देने के लिए इसे ए और बी केटेगरी के अनुपात में 22.5 प्रतिशत आरक्षण का बटवारा किया था। जिससे सही में गरीब लोगों तक आरक्षण का लाभ पहुंच रहा था, परन्तु आज देश में 3.5 प्रतिशत आबादी वाली जाती ही 18 प्रतिशत आरक्षण का अकेले ही लाभ ले रही है जो सच्चे हकदार हैं उन तक आरक्षण नहीं पहुंच पा रहा है। यह बात यहां ब्यान जारी करते हुए ह्यूमन राइट मंच की हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष दीपा शर्मा ने कहा कि उस समय ए और बी की योजना से एससी-एसटी के लोगों को बहुत लाभ मिला था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि फिर दोबारा से ये ए और बी कटेगरी वाली योजना चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सही मायने में आरक्षण उनको मिलना चाहिए जो कचरा बीनते है, नालियों की सफाई ओर मल साफ करते है, झोपडिय़ों में रहते है , सड़कों पर अनाथ पड़े रहते है ये लोग ही आरक्षण के सही मायने में कहदार हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में आरक्षण का लाभ ले चुके लोग ही बार-बार आरक्षण का लाभ लेकर दूसरे दबे कुचले परिवारों को आगे बढऩे का मौका नहीं दे रहे। ऐसे में जरूरी है कि सभी जातियों में दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण में कुछ बदलाव किए जाने की बहुत जरूरत है जो संविधान में भी खिला हुआ है कि कमजोर वर्ग को उपर उठाने के लिए हर जातियों में आरक्षण का प्रावधान है। उसमें बदलाव किया जा सकता।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *