नई दिल्ली। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की बघवा पंचायत के अंतर्गत पढ़ते उच्च विद्यालय बघवा मैदान मैं स्टेडियम निर्माण के लिए खगड़िया के सांसद और केंद्रीय हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार को एक पत्र लिखा है।
चौधरी महबूब अली कैसर के प्रवक्ता कृष्ण गोपाल ने बताया कि सहरसा जिले की बघवा पंचायत के दीपक कुमार झा ने सांसद को एक पत्र लिखकर बताया था की सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की बघवा पंचायत के अंतर्गत पढ़ते उच्च विद्यालय बघवा मैदान में आसपास के लगभग 20 गांव के युवा क्रिकेट खेलने और दौड़ने आते हैं। जुलाई अगस्त के महीने में इस मैदान में पूरी तरह पानी भर जाता है। इसके चलते करीब चार-पांच महीने यहां खेल प्रभावित होता है।
दीपक कुमार का पत्र मिलने के बाद सांसद ने बिहार त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार को पत्र लिखकर इस मैदान में स्टेडियम निर्माण की दिशा में विभागीय निर्देश देने की अपील की है। साथ ही की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने को भी कहा है।

बघवा मैदान में स्टेडियम निर्माण के लिए कैसर ने लिखा मंत्री को पत्र




