नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
अब 12 वर्ष तक की बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। चौतरफा विरोध के बाद केंद्र सरकार जनता की यह मांग मांनने को तैयार हो गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपना अनशन तोड़ दिया है।
केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र के माध्यम से यह बताया गया है कि वह पोक्सो एक्ट में संशोधन करने जा रही है। जिसके तहत अब जीरो से 12 साल तक की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को अधिकतम फांसी की सजा देने का प्रावधान होगा। पत्र में कहा गया है कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद पिछले करीब 1 सप्ताह से दुष्कर्मियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपना अनशन खत्म करने का ऐलान कर दिया है। स्वाति मालीवाल के अनशन खत्म होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी है। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि स्वाति हमें तुम पर गर्व है तुम्हारी मेहनत रंग लाई। पोक्सो एक्ट में संशोधन होने के बाद 12 साल तक की बच्चियों से दुष्कर्म करने के आरोपियों को फांसी की सजा भी हो सकती है। सरकार जल्द ही इस संशोधन को पूरा कर लेगी।

अब 12 वर्ष तक की बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को होगी फांसी, स्वाति मालीवाल ने तोड़ा अनशन




