नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें बच्चों से हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं और पोक्सो एक्ट में संशोधन पर चर्चा होगी। इसमें 12 साल की उम्र से कम की बच्चियों से रेप करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान भी किया जा सकता है।
बता दे कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भी बताया है कि वह पोक्सो एक्ट में संशोधन करने जा रही है जिसके तहत 12 साल की उम्र से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वाले को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा।
