रमेश तंवर, कैथल
कैथल के पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सामने नगरपालिका के नजदीक तोड़कर छोड़े गए सीवरेज के खड्डे को आज जब SI रामलाल ने देखा तो फिर रहा नहीं गया और उसने हेड कांस्टेबल प्रभात दीपू कुमार नीलकंठ और राजपाल को अपने साथ लिया और खुद अपने हाथों से आसपास से ईट बजरी रेता इकट्ठा करके इस गड्ढे को भर दिया यह पब्लिक हेल्थ के मुंह पर तमाचा है जिस विभाग को यह काम करना चाहिए था उसने नहीं किया पुलिस के इस काम की तारीफ आसपास के दुकानदार कर रहे हैं।

पालिका ने तोड़ कर छोड़ दिया था सीवरेज का गड्ढा, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल ने भरा




