बिहार

जेईई मेन्स में सहरसा के अनिमेष व नेहा ने मारी बाजी

Share now

नीरज कुमार, सहरसा

JEE Main 2018 के नतीजों की घोषणा बीते 30 अप्रैल सोमवार को ही कर दी गई। आंध्र प्रदेश की रहने वाली भोगी सूरज कृष्णा को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, बिहार के अतुल्या कुमार वर्मा को 17वां स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 231024 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं। जनरल कैटेगरी से 111275 अभ्यर्थी, ओबीसी से 65313 अभ्यर्थी, एससी से 34425 अभ्यर्थी, एसटी से 17256 अभ्यर्थी व दिव्यांग कोटे से 12755 अभ्यर्थी उर्तीण हुए हैं। बिहार के परीक्षार्थी भी इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बताते चलें कि इस परीक्षा में केवल बिहार से ही 53000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी क्रम में ही सहरसा जिले के अनिमेष कुमार मिश्रा की भी सफलता की खुशबू जिले में महक उठी। जिले के पतरघट प्रखंड के अंतर्गत धबौली पंचायत के कहरा के अनिमेष कुमार मिश्रा ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जेईई मेन) 2018 में सफलता प्राप्त कर अपने गांव और जिले का मान बढ़ाया है। जानकारी अनुसार इस परीक्षा में उन्हें 2155 वां रैंक प्राप्त हुआ है।उल्लेखनीय है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 1043739 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। परीक्षा में सफल हुए कुल 231024 छात्र-छात्राओं के बीच बिहार के सहरसा जिले के अनिमेष ने यह रैंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है।अनिमेष को यह सफलता AIR GN श्रेणी में मिली है। अनिमेष कुमार मिश्रा ने अपनी सफलता का कारण सेल्फ स्टडी बताया। वहीं उनके भाई सिंटू मिश्रा ने बताया कि अनिमेष बचपन से ही पढ़ाई के प्रति उसे लगन थी। परिवार के लोगों ने उनका भरपूर साथ दिया, जिसका परिणाम सामने है। वही उसके दोस्त अभिषेक भारती ने कहा कि परिश्रम कभी बेकार नहीं जाती। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। लगन ओर मेहनत के बल पर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। मालूम हो कि अनिमेष कुमार मिश्रा के पिता आदित्य नाथ मिश्रा डीएवी स्कूल रजरप्पा झारखंड में गणित के शिक्षक हैं, जो शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करते आ रहे हैं। अनिमेष कुमार मिश्रा ने इसी स्कूल 2015 मे मैट्रिक और 2017 मे इंटर की परीक्षा पास की। वहीं दूसरी ओर सहरसा जिले की ही बेटी नेहा ने भी जेईई मेंस मे सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। कहा जाता है कि बेटियां भी आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। इस बात को सहरसा जिले के कृष्णा नगर वार्ड नंबर 23 निवासी अशोक भगत की पुत्री नेहा ने एक बार फिर सच साबित कर दिखाया है। नेहा ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) यानी JEE Main 2018 में सफलता प्राप्त कर जिले की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन कर उभरी है। नेहा ने कहा कि छात्रा को भी यदि परिवार का समर्थन व अच्छा मार्गदर्शन मिले तो वह किसी से कम नहीं है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ बीएससी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अविनाश शंकर उर्फ बंटी सर को दिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *