राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
नायकगोठ और थ्वालखेड़ा गांव के बीच बहने वाले बरसाती नाले किरोड़ा से खनन को लेकर पिछले दो साल से काफी कसरत चल रही है. पिछले वर्ष ग्रामीण जनता के विरोध के कारण यह खनन नहीं हो पाया लेकिन उपजिलाधिकारी टनकपुर के 9 मई 2018 की सूचना या विज्ञप्ति से दोनों गांवों के लोग आशंकित हैं कि अब क्या होगा? क्योंकि जो जानकारी वाट्स एप के ग्रुप में डाली गई है उसमें ब्लॉक प्रमुख चम्पावत ओर दोनों गाँव के प्रधान व महिला मंगल दल को आगामी 14 तारीख को सुनवाई के लिये उपजिलाधिकारी कार्यालय टनकपुर बुलाया गया है किन्तु ब्लॉक प्रमुख पुष्पा सकारी, पूर्व प्रधान सतीश पाण्डे, प्रधान सूंदर बोहरा, ब्लॉक सांसद प्रतिनिधि नरेश सकारी आदि लोगों का कहना है कि बैठक का कोई विरोध नहीं है लेकिन बैठक गांव के ही किसी सार्वजनिक स्थान में की जाए ताकि किसी प्रकार का कोई अनर्गल आरोप न लगे. उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्न्याल के नेपाल में किसी सरकारी बैठक में होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका|
Facebook Comments