नई दिल्ली| जजों के खिलाफ मीडिया में बयान बाजी कर रहे वकीलों पर सुप्रीम कोर्ट ने ने खुशी जाहिर की है| शीर्ष अदालत ने कहा है कि कुछ वकील न्यायपालिका की हत्या करने में जुटे हुए हैं|
केरल के मेडिकल कॉलेज दाखिले से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने वकीलों की बयानबाजी पर नाराजगी जताई| जस्टिस मिश्रा ने कोर्ट में पेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट विकास सिंह से कहा कि आजकल किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा| एक ही तीर से सब पर निशाना लगाया जा रहा है. कुछ लोग हर व्यक्ति को मार देना चाहते हैं| उन्होंने कहा कि लोग कोर्ट में हुई हर बात पर TV में चर्चा करना चाहते हैं| जजों को अपमानित किया जा रहा है, हर रोज न्यायपालिका की हत्या की जा रही है, संस्था रहेगी तभी वकील रहेंगे|
साफ है कि मंगलवार को जिस तरह से कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों ने याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ली और उसके बाद उनकी वकीलों कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण ने मीडिया में जो बयान दिए उससे जस्टिस अरुण मिश्रा नाराज हैं| जस्टिस मिश्रा भी इस मसले पर सुनवाई करने बैठी संविधान पीठ का हिस्सा थे|
Facebook Comments