नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद उदित राज ने अपनी सांसद निधि से संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए पांच करोड़ की लागत से 80 ओपन जिम बनाने को मंजूरी दी है| इनमें से लगभग 40 सिम बनकर तैयार भी हो चुके हैं और उनमें लोग रोजाना व्यायाम करने आते हैं| बाकी जिलों का भी काम चल रहा है और जल्द ही वह भी पूरा हो जाएगा|
सांसद ने एक ट्वीट कर कहा कि सांसद निधि से 5 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 80 ओपन जीमो को मंजूरी दी गई थी इसमें से 40 जनों का काम पूरा हो चुका है और बाकी पर काम अंतिम चरण में चल रहा है| जल्द ही इसे भी पूरा कर लिया जाएगा| उन्होंने कहा कि आज बदलती जीवन शैली के परिपेक्ष में ओपन जिम का महत्व बहुत बढ़ गया है| लोगों के लिए व्यायाम करना बहुत जरूरी है| मैं खुद भी रोज नियमित रूप से व्यायाम करता हूं| संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ही ओपन जिम खोलने की योजना मंजूर की गई थी|

दिल्ली के सांसद ने पांच करोड़ से 80 ओपन जिम को दी मंजूरी, 40 का काम पूरा




