नई दिल्ली : रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन छत्ता लाल मियां के प्रेसीडेंट और समाज सेवक नईम मलिक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें रमजान की मुबारकबाद दी. साथ ही उन्होंने रमजान के दौरान साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने, बिजली कटौती न किये जाने एवं पानी की सही सप्लाई किए जाने से संबंधित एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा|
इस दौरान नईम मलिक ने कहा कि रमजान का पाक महीना खुदा की इबादत करने वालों के लिए बहुत ही अहम होता है| रोजेदार पूरी श्रद्धा के साथ रोजे रखते हैं इसलिए उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसका ख्याल रखा जाना चाहिए| इसलिए इस पाक महीने में साफ सफाई का तो विशेष ध्यान रखा ही जाना चाहिए था गर्मी के कारण परेशानी नहीं झेलनी पड़े इसके लिए बिजली भी अति आवश्यक है| साफ पानी की व्यवस्था की उतनी ही जरूरी है| इसलिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है ताकि मटियामहल के लोगों को रमजान के पाक महीने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े| अरविंद केजरीवाल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि रमजान के पाक महीने में किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी|
Facebook Comments