उत्तराखंड

वार्ड 4 और 6 के निवासियों ने किया विरोध, कहा- बनाई जाए हॉटमिक्स रोड

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर

आज शहर के युवा नेता वैष्णव गोयल के नेतृत्व में एफसीआई रोड एवं टैक्सी स्टैंड रोड को RCC की जगह डामर वाली रोड बनाने के लिए प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व में कई बार शासन प्रशासन को लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदन कर चुके हैं। माननीय विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी को ज्ञापन देने पर उन्होंने ज्ञापन पर ही उप जिलाधिकारी महोदय को संज्ञान ले उचित कार्यवाही हेतु आदेशित करने के लिए लिखा था। प्रशासन द्वारा इस पर किसी भी तरह कोई गौर नहीं किया गया और तानाशाही रवैया अपनाते हुए RCC रोड के लिए टेंडर करके रोड का काम चालू करवा दिया गया है. जिससे वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 6 के लोग क्षुब्ध हैं। पूर्व में भी टैक्सी स्टैंड रोड और FCI रोड को RCC बनाया जा चुका है जिसके बाद लोगों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को शासन – प्रशासन से यह उम्मीद थी कि इस बार जनता की भावनाओं को देखते हुए रोड डामर की बनाई जाएगी किन्तु इस बार भी प्रशासन अपनी जिद में अड़ा है. साथ ही एफसीआई में भारी वाहनों की लाइन लगी है. इस कारण कुछ ही दिन में आरसीसी में गड्ढे पड़ने चालू हो जाते हैं और धूल से वह परेशान रहते हैं। टनकपुर में पूर्व में जहां-जहां पर भी आरसीसी रोड बनी हैं, वह कामयाब नहीं हुई है. स्वयं तहसील जाने वाली रोड पूरी गड्ढों से भरी है, FCI रोड हो, टैक्सी स्टैंड रोड हो, शारदा घाट जाने वाली मेन रोड हो सबका हाल बुरा है। थाने के सामने वाली रोड भी कई बार RCC बनने के बाद उच्च ट्रैफिक के कारण बार-बार टूट जाती थी। जब से थाने के सामने वाली रोड हॉट मिक्स रोड बनी है तब से आज तक रोड सही सलामत एवं मजबूती से टिकी हुई है। सभी क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन करते हुए यह मांग की है कि आरसीसी रोड ना बनाएं। अगर शासन प्रशासन ऐसे ही मनमानी पर अड़ा रहेगा तो लोगों को रोड पर उग्रआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसका जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होगा.
प्रदर्शन में शयाम लाल,कल्याण सिंह, विकास ज़करिया,श्याम सुंदर शर्मा, रामवतार, देवी राम,नरेश कुमार, अशोक कुमार, वेदप्रकाश, नरेश कुमार, लष्मी देवी, शकुंतला आदि शामिल थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *