बिहार

पूर्व विधानपरिषद सभापति ने माना, बेटों और एयर होस्टेस के बीच हुई थी मारपीट

Share now

पटना| बिहार विधान परिषद् के पूर्व सभापति के सरकारी बंगले पर पाटलिपुत्र निवासी जेट एयरवेज की एयर होस्टेस के साथ मारपीट हुई थी| यह मारपीट अवधेश नारायण सिंह के बेटे और एयर होस्टेस के बीच हुई थी| इसकी पुष्टि खुद अवधेश नारायण सिंह ने एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में की है|
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उनके बेटों और एयर होस्टेस के बीच उनके सरकारी बंगले पर मारपीट हुई थी लेकिन मारपीट की पहल उनके बेटों ने नहीं बल्कि एयर होस्टेस ने की थी| उन्होंने कहा कि एयर होस्टेस बिना इजाजत उनके बंगले के ऊपरी हिस्से में चली गई थी जहां किसी को भी बिना अनुमति के जाने की इजाजत नहीं है| उन्होंने कहा कि एयर होस्टेस सुबह-सुबह उनके बंगले पर गई थी और सीधा ऊपर की ओर चली गई|
जब उनसे एयर होस्टेस के साथ उनके बेटों सुशांत और प्रशांत के अफेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि एयर होस्टेस के साथ उनके बेटों की दोस्ती जरूर थी लेकिन प्रेम संबंधों जैसी कोई बात नहीं थी| उन्होंने यह भी कहा कि अगर बेटों ने गलती की है तो उसकी सजा भी उनको जरुर मिलनी चाहिए| उन्होंने कहा कि वारदात के समय मैं घर पर नहीं था. बच्चों पर हर वक्त नजर रखना भी मुमकिन नहीं है.
बता दें कि मुंबई में जेट एयरवेज में काम करने वाली एयर होस्टेस ने पिछले दिनों अवधेश नारायण सिंह के बेटों पर सरकारी बंगले के एक कमरे में बंद कर बंधक बनाने और मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था| एयर होस्टेस की ओर से इसकी एक लिखित शिकायत महिला थाने में दी गई थी| मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की|
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि वह लड़की से कभी नहीं मिले जबकि लड़की का कहना है कि वह होली में अवधेश नारायण सिंह के बंगले पर गई थी| अवधेश नारायण सिंह ने यह भी कबूल किया है कि उनके बेटों ने एयर होस्टेस को बंगले पर बुलाया था|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *