हरियाणा

आंदोलन पर सफाई कर्मी, कचरा-कचरा हुआ शहर

Share now

सोहना : कस्बे में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट होकर रह गई है| सफाईकर्मी करीब दो सप्ताह से सफाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी माँगों को लेकर झंडा बुलंद किए हुए हैं| सफाई ना होने से कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिससे इस गर्मी के मौसम में भयंकर बीमारियां फैलने की संभावनाएं बढ़ रही हैं| वहीं, स्थानीय नगरपरिषद् विभाग अधिकारीगण सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं| अधिकारियों ने सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने के बावजूद भी आंदोलनरत कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है जिसके चलते नागरिकों में भारी रोष एवं गुस्सा पनप रहा है| नागरिको का आरोप है कि वे सभी प्रकार के टैक्सों का भुगतान समय पर करते हैं किन्तु बावजूद इसके परिषद् विभाग सुविधाएँ देने में असमर्थ साबित हो रहा है|
कस्बे में सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते सफाई व्यवस्था फेल होकर रह गई है| कस्बे के बाजारों, मौहल्लों, गलियों आदि में गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं जिसने सड़ांध एवं बदबू निकल रही है| बाजारों की सफाई ना होने से दुकानदारों की दुकानदारी चौपट होकर रह गई है| ग्राहक गंदगी होने से बाजारों में नहीं पहुँच रहे हैं| स्थानीय नागरिक सफाई का जिम्मा स्वयं ही संभाल रहे हैं| वहीं नगरपरिषद् विभाग ने सरकार द्वारा एस्मा लगाने के बाद भी आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों के खिलाफ आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं की है| अधिकारीगण मात्र सरकार व नागरिकों को गुमराह करने में लगे हुए हैं| नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आंदोलन छेड़ा जाएगा|
क्या कहते हैं अधिकारी
सोहना नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार पोसवाल कहते हैं कि सफाई कर्मचारियों व ठेकेदार को नोटिस दे दिए गए हैं| अगर उन्होंने सफाई का कार्य ना संभाला तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *