हरियाणा

स्टाफ के बिना खंडहर बने उप स्वास्थ्य केंद्र

Share now

सोहना, संजय राघव

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व निष्क्रियता के चलते क्षेत्र के तीन उप-स्वास्थ्य केंद्र मात्र सफेद हाथी बनकर रह गए हैं| उक्त केन्द्रों में विभाग द्वारा आज तक भी स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई है जिसके चलते केन्द्रों की हालत जर्जर अवस्था में पहुँच गई है| वहीं स्टाफ ना होने से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तथा लोगों को सोहना नागरिक अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज कराना पड़ रहा है| ऐसा होने से ग्रामीण मरीजों को समय व पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है| लोगों ने स्वास्थ्य केन्द्रों में शीघ्र ही स्टाफ की नियुक्ति किए जाने को कहा है|

विदित है कि गत करीब तीन वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाके के तीन सब-सेंटरों का लाखों रूपए खर्च करके निर्माण कराया गया था जिसमें गाँव बालूदा, लोहसिंघानी, संचौली शामिल हैं| उक्त सब-सेंटरों में विभाग द्वारा आज तक भी स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई है जिसके चलते तीनों गाँवों में निर्मित उप-स्वास्थ्य केन्द्रों की बिल्डिंग खंडर अवस्था में हो गई हैं जिनमें लगे जंगले, दरवाजे, शीशे, खिड़की आदि टूट चुके हैं| सेंटरों के आस-पास झाड़ियाँ उगने लगी हैं| तीनों ही बिल्डिंग तीन वर्षों से बंद पड़ी हैं| ग्रामीण इलाज के लिए इधर-उधर भागते फिरते हैं तथा उनको सोहना स्थित नागरिक अस्पताल में पहुँचना पड़ता है जिनकी दूरी 10-15 किलोमीटर है| नागरिक स्टाफ ना होने से काफी दुविधा में है| लोगों ने केन्द्रों के अंदर शीघ्र ही स्टाफ उपलब्ध कराने को कहा है ताकि इलाज के लिए इधर-उधर धक्के ना खाने पड़ें| वहीं एसएमओ डॉ॰ नवल किशोर कहते हैं कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है जिसके लिए विभाग को लिख दिया गया है| उन्होंने यह भी बताया कि स्टाफ आने पर सेंटरों को शीघ्र चालू कर दिया जाएगा| इसके अलावा गाँव संचौली में स्थित सब-सेंटर को डिलीवरी हट बनाने की योजना तैयार की जा रही है|

2

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *