हरियाणा

श्री खाटूश्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा 138वां संकीर्तन आयोजित

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी )

श्री खाटूश्याम परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में 138वां एकादशी संकीर्तन वीरवार सायं ब्रह्मसरोवर स्थित द्रोपदी कूप में स्थापित श्री खाटू श्याम दरबार में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में आए श्याम भक्तों ने दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर भजन गायक श्रवणराज शाहाबाद मारकंडा ने मधुर भजन सुना कर समां बांधा । लो आ गया अब तो श्याम, मैं शरण में तुम्हारी……, श्रद्धा बिन श्याम मिले नहीं ये जान ले प्यारे, है भाव का भूखा सांवरिया पहचान ले प्यारे……, हम तो बाबा के भरोसे चलते है…… और घुंघटियो आडै़ आ गयो जी, थानै देख कोणी पाई बाबा श्याम….. इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। ट्रस्ट के सचिव जयपाल शर्मा ने श्रद्धालुओं को श्याम गाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम के बारे में विख्यात है कि आज भी वे माता को दिए वचन के अनुसार इस संसार में हारने वाले इंसान का साथ देते है। इनके दरबार में जो हार कर जाता है, जीतकर वापिस आता है। दिन प्रतिदिन श्याम भक्तों की संख्या में निंरतर वृद्धि हो रही है। कथा के बीच-बीच में भक्तों ने तीन बाणधारी की जय व अहिल्यावती के लाल की जय इत्यादि पवित्र जयकारा लगाया। संकीर्तन के पश्चात मिंहा सिंह परिवार खेड़ी रामनगर की ओर से भंडारा दिया गया। अगला खाटू श्याम संंकीर्तन 3 मई को रेलवे रोड़ स्थित वेद भवन में होगा। इस मौके पर संस्थापक बृजमोहन गोयल, प्रधान अजय गोयल, सचिव जयपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवकुमार कौशिक, लोकेश कौशिक, शिव प्रकाश वैद्य, संजय गोयल, डा.दीपक शर्मा, प्रद्युम्मन शर्मा, लाल चंद शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, अमित वर्मा, हरीश गुप्ता, गौरव, राजेश मल्होत्रा, हिमांशु, सतपाल नारंग, रविंद्र शर्मा, सुमित, शुभम, स्वतंत्र तेजपाल, पवन गुप्ता, आशीष, सत्य प्रकाश शर्मा, देवेंद्र राठौर, अरुण गोयल, हर्ष गोयल, रामप्रकाश शर्मा, दुर्गादत्त शर्मा, विक्रम पंडित, अमर पंडित, और भीम शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *