हरियाणा

ढैंचे को उगाने से होती है जमीन उपजाऊ : डा. बलवंत

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी )

शुक्रवार को खंड कृषि कार्यालय में शाहाबाद के किसानों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शाहाबाद के खंड कृषि अधिकारी डा. बलवंत ङ्क्षसह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ढैंचे का बीज अनुदान पर उपलब्ध करवा जा रहा है।
उन्होने कहा कि एक किसान को दो एकड जमीन के लिए 24 किलोग्राम ढैंचा उपलब्ध करवाया जाता है। अनुदान पर ढैंचा प्रति एकड़ लगभग 215 रूपए प्रति 12 किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होने कहा कि ढैंचे से जमीन की उपजाऊ शक्ति बढती है। किसानों को अत्यधिक पैदावार उपलब्ध होती है। कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी चढूनी जाट्टान से डा. ईशमधू ने संबोधित करते हुए कहा कि 30 अप्रैल को कृषि विभाग की तरफ से एन.डी.आर.आई. करनाल में किसानों को जागरूक करने बारे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें गोबरधन योजना के अंतर्गत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। खंड शाहाबाद से जो किसान इस कार्यक्रम में जाना चाहते हैं उनको बस उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होने कहा कि 2 मई को ब्लॉक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयेाजन किया जाएगा जिसमें किसानों को पशुपालन, कृषि, बागवानी व मतस्य पालन विभाग के अधिकारी किसानों को इन व्यवसायों के माध्यम से अत्यधिक आमदन हेतू मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर ए.डी.ओ. डा. संतोष कुमार मोहनपुर, डा. रविकांत ए.डी.ओ. नगला, डा. शम्मी गहलोत ए.डी.ओ.नलवी, ब्लॉक समिति के वाईस चेयरमैन रिंकू चहल खरींडवा, सरपंच यूनियन के प्रधान मलकीत सिंह ढकाला, मैंबर ब्लॉक समिति दलजीत सिंह, जसबीर सिंह कंबोज पाडलू, नरेश खेडा, सरपंच बख्शीश सिंह नलवी, बाज सिंह मदूदां, सर्वजीत कलसानी, सतीश मद्दीपुर, राजू कौशल नगला, सरपंच जंगबीर ङ्क्षसह मोहनपुर, सरपंच शीशपाल मलिक सुरकपुर, सरपंच अमरजीत मामूमाजरा, सरपंच हरप्रीत पाडलू, नरेंद्र , पाडलू, बलजीत सिंह किशनगढ, सरपंच बलविंद्र सिंह जोगीमाजरा, सरपंच रामचंद्र डाडलू व लोक संपर्क विभाग से कृष्ण लाल प्रजापति मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *