हरियाणा

निजी अस्पताल की लापरवाही से गई 30 वर्षीय युवक की जान

Share now

संजय राघव, सोहना 
सोहना में निजी अस्पताल संचालकों की लापरवाही फिर देखने को मिली है हस्पताल डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत के आगोश में समा गया lसोहना अंबेडकर चौक के पास स्थित अलास्का हस्पताल में अपने पांव का ऑपरेशन करवाने के लिए आया थाl लेकिन ऑपरेशन के समय जब युवक को बेहोश किया गया उसके बाद युवक को होश नहीं आया l

मरने वाले युवक का फाइल फोटो

परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं lइस संबंध में परिजनों ने एक शिकायत दर्ज कराई है इस मामले में जांच शुरु कर दी हैl जानकारी के अनुसार गांव इंडरी निवासी अमित का करीब 2 महीने पहले किसी दुर्घटना में पांव टूट गया थाl जिस कारण उसने उसमें रोड डलवाई थीl उसी रॉड को वह निकल वाने के लिए सोहना के अलास्का हस्पताल में आया था l मृतक के भाई पवन ने बताया कि डॉक्टरों ने उसे पूरा भरोसा दिया व उसके ऑपरेशन की तैयारियां शुरू कर दी lऑपरेशन के समय अमित खुद चलकर ऑपरेशन थिएटर में गया व उसे पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया उसके बाद अमित होश में नहीं आया lअमित की हालत खराब होते देख अस्पताल प्रशासन उसे बादशाहपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर गएl जहां स्थिति काबू में नही होते देख उसे गुडगांव के एक निजी अस्पताल में लेकर गए lजहां 9 घंटे के बाद अमित की मौत हो गई lपरिजनों ने इस संबंध में अलास्का अस्पताल के खिलाफ सोहना थाने में शिकायत दी है l
मामले की जांच कर रहे सोहना थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है lवही शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *