यूपी

पेंशन के लिए मां की लाश 4 महीने तक फ्रिज में छिपाई

Share now

वाराणसी| मां को मिल रही पेंशन बंद हो जाने के डर से एक व्यक्ति ने अपनी मां की मौत के बाद उसकी लाश 4 महीने तक घर के एक फ्रिज में छुपा कर रखी| लाश की दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ|
जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर आवास विकास के फ्लैट नंबर 27 /2 मैं जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के बकरा बाद के मूल निवासी गया प्रसाद का परिवार रहता है| दया प्रसाद कस्टम विभाग में सुपरिंटेंडेंट थे| वर्ष 1991 में वह रिटायर हो गए और 2000 में उनका निधन हो गया| उस वक्त उन्हें ₹13000 पेंशन मिलती थी| उनके निधन के बाद पेंशन उनकी पत्नी अमरावती को मिलने लगी| इस साल 7 जनवरी को अमरावती की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें बीएचयू अस्पताल ले गए| उस दिन इमरजेंसी में उपचार के बाद अगले दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया| 13 जनवरी की रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और परिजन अमरावती का शव लेकर घर आ गए| पड़ोसी की शिकायत पर जब बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा परिवार एक सुर में मां को जिंदा बता रहा था| उनका कहना था कि मां को ब्रेन डेड हुआ है पर पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी| पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *