ठाणे| सट्टेबाजी के आरोपों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है| उन्हें आज ठाणे क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था जिसने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा भी शामिल थे| सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में अरबाज खान ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि वह सट्टेबाजी में 2.75 करोड़ रुपए हार गए थे| सूत्र यह भी बताते हैं कि अरबाज ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से बुकी सोनू जालान के संपर्क में थे और वह उसी के जरिए क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते थे| इससे पहले क्राइम ब्रांच ने सोनू जालान को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में बड़े अहम खुलासे हुए थे. इनमें सट्टेबाजी में कई नामी हस्तियों के नाम भी सामने आए थे जिनमें से अरबाज खान भी शामिल हैं| इसके बाद क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को शुक्रवार को एक समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था| सूत्र बताते हैं कि आज पूछताछ में अरबाज खान टूट गया और उन्होंने सारा सच क्राइम ब्रांच के सामने उगल दिया| यह पूरा मामला इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है|

अरबाज खान ने कबूला गुनाह, सट्टेबाज सोनू के संपर्क में 5 साल से थे




