एजाज अंसारी, मधुबनी
मो. वसीम, उपाध्यक्ष ( अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू मधुबनी ) ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अल्पसंख्यक के लिए जितना विकास किया है उतना कोई पूर्व मुख्यमंत्री न आनेवाला मुख्यमंत्री विकास कर सकते है । लेकिन मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि जिस प्रकार से अतिथि शिक्षक की बहाली के आवेदन लिया जाता है, उस प्रकार से पूर्व के सरकार मे शिक्षामंत्री अशोक चौधरी 4500 तालीम मरकज की बहाल करने का घोसना किया था । जो अब तक बहाल नही हुआ है । हम बिहार सरकार से निवेदन करते पूर्व सरकार का घोषणा पर तालीम मरकज का बहाल किया जाए क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरूष के नाम से जाने जाते हैं। खासकर अल्पसंख्यक समुदाय का विकास करने का मसीहा माना जाता है। इसलिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षामंत्री से अनुरोध करते हैं कि पूर्व के रिक्त पद तालीम मरकज की बहाल किया जाएं।

4500 तालीम मरकज की बहाल करे सरकार : मो. वसीम




