बिहार

जल जमाव की समस्या के निदान को राजद ने सौंपा मांगपत्र

Share now

आज़ाद इदरीसी, हसनपुर

हसनपुर प्रखंड में विभिन्न जगहों पर भारी जल-जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं, जल- जमाव की समस्या को दूर करने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर जल-जमाव की समस्या को दूर करने की मांग पत्र सौंपा, मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में युवा राजद जिला उपाध्यक्ष कुमुद रंजन ने बताया कि बरसात शुरू होते ही प्रखंड के बाजार सहित विभिन्न पंचायतों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने लगी है। लोग जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से कर रहे हैं। गलियों की हाल सात निश्चय की गली-नाली योजना की पोल खोल रही है। अगर जनप्रतिनिधि ईमानदारी पूर्वक योजनाओं का चयन करते तो मुहल्लों की गलियों का हाल यह नहीं होता। प्रखंड के भारद्वाज कॉलेज रोड व पेट्रोल पंप स्थित सड़क पर 2 फीट पानी का जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण यहां के लोगों ने जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क की उंचाई बढ़ाने या नाला बनाने की मांग की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *