पंजाब

ओबरॉय के चुनाव हारते ही रस्ता मोहल्ला की बढ़ी मुसीबतें, सीवरेज जाम से जनता बेहाल

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अरविंदर कौर ओबरॉय के पद से हटते ही रस्ता मोहल्ले के लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत पड़ते रस्ता मोहल्ला में सीवरेज जाम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|

रस्ता मोहल्ले में जमा सीवरेज का पानी

सीवरेज का गंदा पानी गली गली और सड़कों में भर गया है| इससे सबसे ज्यादा परेशानी पैदल आने जाने वालों और सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है| संक्रामक रोगों का खतरा भी काफी बढ़ गया है. इसके बावजूद नगर निगम के ओएंडएम विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जब ओबरॉय डिप्टी मेयर थीं तो वह सूचना मिलते ही तत्काल समस्या का समाधान करवा देती थीं. उनके पति कुलदीप सिंह ओबरॉय जिस हाल में होते थे वैसे ही मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेते थे और नगर निगम कर्मचारियों को तत्काल मौके पर बुला लेते थे.

रस्ता मोहल्ले की समस्याएं बताते स्थानीय लोग.

स्थानीय दुकानदार ने बताया कि वह पिछले लगभग 20 साल से यहां दुकान चला रहे हैं| यहां अक्सर सीवरेज का यही हाल रहता है| कभी-कभार भूले-भटके अगर नगर निगम के कर्मचारी सीवरेज सफाई कर भी देते हैं तो भी अगले दिन हालात और भी बदतर हो जाती है| कई बार तो कुलदीप सिंह ओबरॉय पैरों में चप्पल डालकर और निक्कर पहनकर ही मौके पर पहुंच जाते थे और काम करवाने के बाद ही वापस जाते थे. अब पार्षद को कोई मतलब ही नहीं रहा. इस संबंध में कई बार इलाके की कांग्रेस पार्षद रीता शर्मा से शिकायत की गई लेकिन उन्होंने समस्या के समाधान में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई|

रस्ता मोहल्ले में जाम नालियों में मंडराते मच्छर

उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे जब स्कूल से घर आते हैं तो वह सीवरेज के गंदे पानी के बीच से गुजर कर ही आने को मजबूर हो जाते हैं| दिनभर सीवरेज के गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध के कारण आसपास रहना भी मुश्किल हो गया है| शहर भर में बारिश हो या ना हो लेकिन रस्ता मोहल्ला में सीवरेज का पानी हमेशा सड़कों पर भरा रहता है| गंदे पानी में मच्छर और मक्खियां भिनभिनाते रहते हैं| इसके कारण डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर रोगों का भी खतरा बढ़ गया है| कई लोग मलेरिया से प्रभावित होते हैं| उन्होंने कहा कि अब तो इस गंदगी में रहने की आदत सी पड़ गई है| नगर निगम बहरा बना बैठा हुआ है वह इस दिशा में कोई कार्यवाही करने को तैयार ही नहीं होता| उन्होंने नगर निगम कमिश्नर वसंत दर्द से तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *