हरियाणा

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा : प्रवीन चौधरी

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी

महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते अपितु वे पूरी मानवता के होते हैं। परन्तु जिस जाति विशेष में वे जन्म लेते हैं वह जाति खास हो जाती है। इसलिए हर जाति वर्ग के युवाओं को सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए आगे आना चाहिए। यह शब्द आज छत्रपति शिवाजी विश्व परिषद् द्वारा रोड धर्मशाला कुरुक्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का 345वां राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वशिष्ट अतिथि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन चौधरी ने कहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य समझते हुए देश हित, समाज हित कार्य करते रहना चाहिए। सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के महासचिव राजेश कुमार बंसल ने की। सीएसवीपी के अध्यक्ष गौरव मराठा ने परिषद् के कार्यों एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आमजन को एकजुट होकर एक संगठन का भाग बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मराठा सेना, संभाजी सेना, जिजाबाई दल और ताराबाई सेना की 28 नई इकाईयों की घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम में पांच गरीबों को पंखे देकर उनकी सहायता की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि कृष्ण मराठा, विशेष अतिथि डॉ. मांगेराम, डॉ. परमाल मराठा करनाल, मौजूद थे व कलि राममोहना, डॉ. कान सिंह, उपाध्यक्ष मनीष बस्तली, जितेन्द्र मराठा, प्रेस सचिव सिमर बंसल, मराठा सेना कुरुक्षेत्र शहरी अध्यक्ष अनुज शर्मा, रिंकू, अजय शेखपुरा, दीपक शेखपुरा, रोहित करनाल सहित बहुत से कार्यकर्ताओं सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर इशु दहिया (13) एवं नीरज दहिया(18) राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि ये दोनों 22 भाषाओं को जानते हैं और ताइक्वान्डो में ब्लैक बैल्ट हैं। इसके साथ ही बाबूराम टाया को समाजसेवी, डॉ. यशवीर सिंह आर्य को सेवाओं के लिए, संदीप आदिवाल समाजसेवी, परवीर सागवाल समाज सेवी, रियल देसी टीम पानीपत को गायन के लिए, केसरी राम को शिक्षा सेवा के लिए, राम कुमार मराठा समाजसेवी, नरेंद्र वोलिवाल खेल से, डॉ. संतोष मुंडो समाजसेवी, डॉ. प्रतिष जलगांवकर महाराष्ट्र, सुनील मराठा शिक्षा, कदम सिंह रोड़ समाजसेवी, आंचल समाजसेवी, भूपिंदर उमरी समाजसेवी, डॉ. मांगे राम समाजसेवी, डॉ. प्रमाल समाजसेवी, खुशीराम खासपुर, जयपाल कुरुक्षेत्र समाजसेवी, अमन जोशी, सुनील कुमार, मराठा लाभ सिंह राहड़ा समाजसेवी को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया व सुनील फतेहपुर शिक्षा में अव्वल आने पर सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *