बिहार

अंचलाधिकारी ने जनता दरबार में सुलझाए भूमि विवाद के मामले

Share now

रतन बिहारी, अलौली

खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत आनंदपुर मारन के पिकेट टोला में अलौली के अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवाद सुने. जिसमें कुल 12 मामले सामने आए और 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.
बताते चलें कि अलौली प्रखंड के इसी गांव में दिनदहाड़े वर्ष 2010 में लगभग 17 -18 लोगों की हत्या जमीन विवाद के कारण ही की गई थी. आज प्रखंड के अंचलाधिकारी के प्रयासों से इन मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है. खासकर अमौशी जैसे संवेदन शील गांव में काफी संख्या में जमीन विवाद से संबंधित मामले अब शांति पूर्वक हल होने लगे हैं. अमौशी थाना के पिकेट प्रभारी के सहयोग से आज अमौशी जैसे गांव में शांति और भाईचारे का दीप जल रहा है. इस क्षेत्र के लोग जो आज अमन चैन और सामाजिक सौहार्दपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं यह अंचलाधिकारी के प्रयासों का ही नतीजा है. इनके सौजन्य से जटिल से भी जटिल मामलों का समाधान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है.

इतना ही नहीं बाढ़ सुरक्षा को लेकर भी इनकी ओर से काफी सराहनीय प्रयास किए गए हैं. दहमा खैऱीखुटहा जैसे गांव में जाकर आपदा प्रबंधन विभाग की सभी टीमें लोगों को आपदा आने से पहले की तैयारी भी पूरी करवा रही हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *