बिहार

सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

Share now

एजाज अंसारी, मधुबनी 

प्रखण्ड अध्यक्ष मो. एजाज अंसारी के अध्यक्षता में हरलाखी प्रखण्ड कार्यालय पर सात सूत्रीय माँगों को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य माँगे निम्न प्रकार हैं। 1.हरलाखी प्रखण्ड में हो डिग्री कॉलेज का निर्माण। 2.फर्जी शिक्षक पर करवाई करें।। 3.बस स्टैंड का हो निर्माण। 4.प्रखण्ड मुख्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थल पर पब्लिक शौचालय का निर्माण हो। 5.प्राथमिक, मध्य,उच्च विद्यालयों में पढ़ाई नियमित हो। 6.खेल स्टेडियम का हो निर्माण। 7.आँगनबाड़ी केंद्र पर लूट अड्डा बना हुआ हैं समय -समय पर सीडीपीओ करें निरीक्षण। मौके पर राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र रमन ने कहा कि यहाँ डिग्री कॉलेज का ना होना यहाँ के बच्चों के साथ खिलवाड़ सा दिखता हैं।उन्होंने कहा कि MSU ने हरलाखी प्रखण्ड अंतर्गत 27 फर्जी शिक्षकों का बैकलॉग में बहाली किया गया हैं जिसके लिये हमने समय-समय पर प्रखण्ड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय के शिक्षा पदाधिकारीयों को इस बात से अवगत कराया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं मिला।वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष मो. एजाज अंसारी ने कहा कि अगर हमारी माँगों को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में आन्दोलन को तेज कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा। वहीं जिला कार्यकारिणी से जयकृष्ण सहनी उर्फ जयकिशन ने कहा कि हरलाखी प्रखण्ड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में लूट का अड्डा बना हुआ हैं उसको देखने के लिये किसी तरह प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा हैं इसका ही नतीजा हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र में भारी लूट हैं।मेरा मानना हैं कि अगर समय-समय पर सीडीपीओ के द्वारा सभी केन्द्रों निरीक्षण से यहाँ हो रहें लूट पर अंकुश लगाया जा सकता हैं।प्रखण्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि हरलाखी प्रखण्ड में बस स्टैंड नहीं होना यहाँ के लोगों में काफी आक्रोश पैदा करता हैं। मौके पर राघवेंद्र रमन, एजाज अंसारी,जयकृष्ण सहनी ‘जयकिशन’,विक्की दुबे,विवेक मण्डल,लवेश कुमार,कमलेश कुमार,हिमांशु झा,श्याम सहनी, शशि अजय झा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *