संवाददाता, दरभंगा
‘सहयोग भी, सवाल भी’ कैंपेन के अंतर्गत चल रही ‘युवा हल्ला बोल’ टीम की यात्रा आज दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँची। ‘युवा हल्ला बोल’ ने पाया कि दरभंगा जिले में हालात गंभीर है। बताते चलें कि गत 3 अगस्त से ‘युवा हल्ला बोल’ संगठन ने बाढ़ ग्रस्त बिहार के लिए ‘सहयोग भी, सवाल भी’ कैंपेन की शुरुआत की थी। जिसके अंतर्गत सहरसा और सुपौल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने के बाद टीम दरभंगा पहुंची।
‘युवा हल्ला बोल’ टीम के अतुल ने बताया कि दरभंगा जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह है। यहाँ प्रशासन की लापरवाही के कारण जीवन दूभर हो गया है। दरभंगा में ना एक भी बाढ़ राहत शिविर दिखा, न लोगों को बचाने के लिए एक भी नाव।
बता दें कि सहरसा और सुपौल में नाव तो थे लेकिन उसके साथ लाइफ जैकेट नदारत था जिसके संदर्भ में ‘युवा हल्ला बोल’ ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों से सवाल किया। टीम के सुनील यादव बताते हैं कि सहरसा के जिलाधिकारी महोदय ने फोन पर बताया कि जिले भर में 211 लाइफ जैकेट दिया गया जबकि सुपौल के जिलाधिकारी ने बताया की 240 जैकेट दिया गया है। दोनों अधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि वो जल्दी ही जैकेटों की स्थिति को सुनिश्चित करेंगे।