नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के राज निवास पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय अभी धरने पर डटे हुए हैं| उन्हें LG के कार्यालय के वेटिंग रूम से जाने को कहा गया लेकिन उन्होंने वहां से हटने से इंकार कर दिया है| वही कल रात से मुख्यमंत्री के साथ धरने पर बैठे कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार सुबह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है| इसकी पुष्टि के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर की है|
बता दें कि दिल्ली के आईएएस अफसरों की कथित हड़ताल को खत्म करने और राशन की डोर टू डोर डिलीवरी शुरू करने के प्रोजेक्ट को पास करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के 3 मंत्रियों के साथ कल शाम से ही उपराज्यपाल के कार्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं| वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपराज्यपाल आवास के बाहर धरना दे रहे हैं| उधर उपराज्यपाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की कोई हड़ताल नहीं चल रही है| अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री बेवजह धरना दे रहे हैं| वहीं भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा है कि यह सब नौटंकी चल रही है|
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने इस धरने को नौटंकी करार देते हुए ट्वीट किया कि डोर स्टेप राशन डिलीवरी – फ़ाइल तीन महीने से केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन की टेबल पर पड़ी है. इसी फ़ाइल को पास करवाने का बहाना लेकर केजरीवाल कल रात से एलजी हाउस के सोफ़े पर पड़े हैं. “एलजी के पास फ़ाइल वापस आयी ही नहीं” ‘करना धरना’ कुछ नहीं. ‘धरना’ करना है. उधर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और पूर्व सलाहकार डिप्टी सीएम मरलेना आज दोपहर 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं|