यूपी

बाल श्रम निषेध दिवस पर चाइल्डलाइन ने बच्चों संग निकाली रैली

Share now

एके सिंह, लखनऊ 

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर 12 चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों और पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया| चाइल्डलाइन के कार्यालय से निकली बाल श्रम के खिलाफ बच्चों की रैली ने गुजरते लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए जागरूकता फैलाई| इस रैली में तक़रीबन 150 लोगों की उपस्थिति रही| इसके अलावा रेलवे स्टेशन, गोरखपुर पर चाइल्डलाइन हेल्प डेस्क का भी उद्घाटन pf/no 02 पर किया गया| यह सेवा चाइल्ड लाइन द्वारा रेलवे स्टेशन पर भटकते लावारिस बच्चों के हित के सेवा चाइल्ड लाइन द्वारा रेलवे स्टेशन पर भटकते लावारिस बच्चों के हित के लिए शुरु की गयी है| उद्घाटन के लिए आमंत्रित मुख्य अतिथि आर पी एफ की सीनियर कमान्डेंट -श्रीमती सहरिश सिद्दीकी, आर पी एफ प्रभारी भास्कर सोनी, जी आर पी थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह, जी आर पी थाना कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार गोश्वामी ने हस्ताक्षर कर बाल श्रम के खिलाफ अपना समर्थन जताया| इस दौरान चाइल्ड लाइन गोरखपुर के केन्द्रीय समन्वयक क्लिंट मात्यु, चाइल्ड हेल्प डेस्क रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक मात्यु के ए, चाइल्डलाइन टीम सदस्य, वालंटियर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी , ए एच टी यु के पदाधिकारी विभिन्न संस्थाओं के बच्चे आदि की प्रतिभागिता रही|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *