पंजाब

आज पर्यावरण को बचाना समय की जरूरत है : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की और से पर्यावरण को बच्चन के लिए किशनपुरा पार्क मैं पौधे लगाए गए इस अवसर पर  पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच  के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की आज पर्यावरण को बचाना समय की जरुरत है और कहा की पेड़ो के कारन पानी है और पानी के कारन पेड़ हैं प्राकर्तिक हर चीज आपस में जुडी हुई है पेड़ो से मिलने वाली ऑक्सीजन से वातारवरण में मौजूदा कुछ घातक गैसों का संतुलन बरकरार रहता है.

इसलिए अपने प्रयवरण को बचाना हमारी सर्व प्रथम ड्यूटी है और कहा की मोदी जी ने जो नारा दिया है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत तभी पूरा होगा और साथ में जल भी बचाओं जल है तो कल है   इस अवसर पर परमजीत सिंह जसपाल सिंह जसबीर बग्गा परमिंदर सिंह काला शिव कुमार दुग्गल मुकेश कुमार दिलीप मुर्ग़े राजकुमार राजा गुर्देब सिंह दबी अजमेर सिंह बादल कुलदीप तिवाड़ी हरविंदर कवल केशव शर्मा दिनेश कुमार राकेश शर्मा हन्नी दादर कमल ग्रोवर इशिता शर्मा अनुष्का शर्मा सहज शर्मा विनोद कुमार नरेश कुमार सजीव कुमार शिव कुमार विनय भटिआ  आदि भरी संख्या में देश भक्त शामिल हुए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *