उत्तराखंड

गांव तक सड़क पहुंचाने को लेकर जताया जिलापंचायत अध्यक्ष का आभार

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट

पाटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गडयूड़ा से गूंठा तक लगभग पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण जिला पंचायत की ओर से कराया जा रहा है जिससे गडयूड़ा के गाव वासी बेहद खुश है। और गांव वासियों का कहना है कि भिंगराड़ा के भिंचिड़ी से गडयूड़ा तक सड़क बनने से गांव के काश्तकारो को भी फायदा होगा और साथ ही पलायन पर भी रोक लगेगी भिंगराड़ा से गडयूड़ा को सड़क से जोड़ने के लिये चम्पावत जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया और गांव वासी सड़क को लेकर बहुत खुश हैं.

गडयूड़ा के ग्राम प्रधान ने बताया कि इस सड़क के बनने से लोगो को घर मे ही रोजगार के अवसर मिलेगे साथ ही पलायन मे भी रोक लगेगी। भिंगराड़ा से गडयूड़ा तक सड़क निर्माण जिला पंचायतके द्वारा कराये जाने पर गांव के ग्राम प्रधान भागीरथी देवी,तारा दत्त, घनश्याम भट्ट, लोकमणी भट्ट, नवीन राम, सतीश राम, बोला दत्त, अमर नाथ, महेश नाथ, रमेश चन्द्र, हीरा नाथ, किशोर भट्ट, प्रकाश भट्ट , महेश भट्ट, भुवन भट्ट आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी का आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *