हरियाणा

हाईटेंशन तार गिरा घर पर, 3 महिलाओं को लगा करंट

Share now

सोहना, संजय राघव 
समीपवर्ती गांव रायपुर में मंगलवार की दोपहर हाईटेंशन तार करीब 20 घरों के ऊपर गिर गयाl तार गिरने से गांव में हजारों रुपए के बिजली के उपकरण फूक गए व तीन महिलाओं को करंट लगा lइस संबंध में गांव वासियों ने विद्युत विभाग को शिकायत दी लेकिन शिकायत के बाद भी एक घंटे तक विभाग ने टूटे टार की सुध नही ली l
गांव रायपुर के निवासी दीन मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर घरों के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार घरों के ऊपर गिर गई lजिससे आसपास के घरों में हजारों रुपए के बिजली उपकरणों जल कर राख हो गएl वही गांव की तीन महिलाएं बजाना,व दिलशान व एक अन्य महिला को करंट लगा lगांव के लोगों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग से इस मामले की शिकायत की है लेकिन विभाग ने आज तक उसकी सुध नही ली l रविवार को भी निगम के एमडी शत्रुजीत कपूर को भी इसकी शिकायत की थी lलेकिन उसके बाद भी विभाग नहीं जगा l ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार पूरी तरह से जले हुए हैं लेकिन विभाग में ना तो घरों से हटा रहा है और ना ही उन्हें बदल रहा हैl विभाग के एसडीओ रविंद्र बेरवाल में बताया कि हाईटेंशन तार पहले यहां लगी थी लेकिन लोगों ने इसके नीचे है घर बना दिया जिस कारण यहां पर मरम्मत का काम नहीं हो सकता lबिजली का तार टूटा है लेकिन गांव के लोग इन्हें जोड़ने नहीं दे रहे तार को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *