हरियाणा

सोहना के नागरिक हस्पताल का कारनामा :  18 घंटे तक डैड हाउस में शव रख कर किया रेफर

Share now

सोहना, संजय राघव
लोह सिंघानी में एक किसान की कीटनाशक दवाई दर्दनाक मौत हो गई किसान अपने धान के खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था lकिसान के शव को बीती रात सोहना के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया था l आज प्रातः जब किसान के परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम कराने आए उस समय अस्पताल प्रशासन में शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया l सोहना से उसे गुरुग्राम रेफर कर दिया lजिस पर किसान गुस्से में आ गए वह शव को एसएमओ के कार्यालय के सामने रखकर प्रदर्शन करने की धमकी दीl मामला भड़कता देख अस्पताल प्रशासन हरकत में आया व आनन-फानन में किसान के शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया.


बुधवार दोपहर के बाद लोह सिंघानी निवासी सुख दर्शन जोकि आधा एकड़ जमीन का मालिक है व अपने खेतों में धान की फसल में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने के लिए गया l जब वह दवाइयों का छिड़काव कर रहा था उसके बाद वह पानी पीने के लिए सड़क के समीप गया जहां पर वह बेहोश हो गया जहा उसकी मौत हो गई lआने जाने वाले लोगों ने इसकी खबर उसके परिजनों को दी परिजनों ने सोहना पुलिस को इस मामले से अवगत कराया lपुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया lवीरवार की सुबह गांव के सैकड़ों किसान सोहना नागरिक अस्पताल में किसान के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गए उस समय अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया व गुरुग्राम रैफर कर दिया रेफर का नाम सुनते ही किसान आग बबूला हो गए l

किसानों ने शव को एसएमओ कार्यालय के कार्यालय के सामने रखकर प्रदर्शन करने की धमकी दी lप्रदर्शन का नाम सुनते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया व किसान का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया lगांव लोह सिंघानी के पूर्व सरपंच संतलाल ने बताया कि किसान के परिजनों को अस्पताल प्रशासन ने काफी परेशान किया l उनका रवैया गलत था इसकी शिकायत वह स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे
जांच अधिकारी एसआई अजीम ने बताया कि ने बताया कि इस मामले में किसानों के परिजनों के बयान पर 174 की कार्रवाई कर दी गई है वहीं पोस्टमार्टम कराकर किसान के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *