पंजाब

सेंट्रल टाउन में नगर निगम के गंदे पानी की सप्लाई से बच्चे, बुजुर्ग व नौजवान पीलिया एवं टाईफाइड से जूझ रहे

Share now

जालंधर : केंद्रीय विधानसभा के अंतर्गत आतेे सेंट्रल टाऊन वार्ड नंम्बर 19बाकी हर गली मे नगर निगम के माध्यम से हो रही गंदे पानी की सप्लाई से बच्चे बजुर्ग नौजवान पिलिये एवं टाईफायद से जूझ रहे।जिसके खिलाफ आज पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की व युवा भाजपा नेत्री किरन जगोता ने जालंधर नगर निगम विधायक रजिंदर बेरी उनकी धर्मपत्नी पार्षद उमा बेरी व मेयर जगदीश राजा की गैर-जिम्मेदाराना के चलते तीखा हमला करते हुए नगर निगम कमिशनर दीपक लाकड़ा व नेताओ को इलाके मे फैल रही बीमारियों के लिए जिम्मेदार बताया।इस अवसर पर जानकारी देते हुए पंजाब युवा भाजपा मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन ने बताया कि हमारे इलाके मे पिछले एक साल मे 70-80 लोग गंदे पानी की वजह से पीलिया व अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो चुके है जिनके इलाज़ मे लोगो का लाखो रुपये खर्च हो रहा है।अब तो इलाके के 3 साल से लेकर 10 साल तक के बच्चो को बीमारियों ने घेर लिया है।

 

 

इस अवसर पर युवा नेत्री किरण जगोता ने कहा
इलाके की टूटी सड़को,गंदे पानी व अन्य कारणों से जनता को हो रही असुविधायो के लिए कुंभकर्णी नींद सोए निगम अधिकारियों को कई बार खुद जाकर जगाया पर कुछ करते नही है।जगोता ने कहा वार्ड की हर प्रमुख सड़क टूटी हुई है,सफाई,सीवरेज,स्ट्रीट लाइट व्यवस्ता पूरी तरह चरमराई हुई है।क्योंकि थोड़ी सी बारिश की वजह से गोल मार्किट सेंट्रल टाउन,नेहरू गार्डन रोड,शास्त्री मार्किट से मास्टर तारा सिंह नगर रोड व डीसी दफ्तर वाले इलाके मे पानी भर जाता है जो 24 घंटो मे भी पूरी तरह निकलता नही है।सभी भाजपा नेताओं ने पंजाब के कहा अगर जल्द नगर निगम ने समस्याओ का समाधान नही किया तो इलाका वासियो को साथ लेकर रोष मार्च निकलेगे।इस मौके पर भाजपा नेता अजय जगोता,बलविंदर कुमार,नरेश विज,अनिल शर्मा काला युवा भाजपा मंडल प्रधान गौरव राय आदि मौजूद थे।

6 महीने पहले प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक शिकायत दर्ज करवाई तब सिर्फ खानापूर्ति हुई

सरीन ने बताया कि करीब छेह महीने पहले श्री मनमोहन कालिया पार्क के सामने व एक नंम्बर गली से लेकर 13 नंम्बर गली के घरो के बच्चो को गंदे पानी की वजह से पीलिया होने के बाद उन्होंने सेंट्रल टाउन मे हो रहे गंदे पानी की समस्या का मामला प्रिंसिपल सेक्टरी लोकल बॉडी विभाग ऐ.वेणुप्रसाद के धयान में लाया था जिसके बाद केवल जालंधर नगर निगम ने समस्या का समाधान करने की बजाए चंडीगढ़ बैठे उच्च अधिकारियो एवंं जनता की आंखों मे धूल जोकने के लिए केवल खानापूर्ति की जिसकी बदौलत आज इलाके के छोटे छोटे बच्चो को गंभीर बीमारियों व कई तरह कि इंफेक्शन का सामना कर उनके परिवारों को लाखो रुपये जान बचाने के लिए खर्चने पड रहे है।
कृष्ण नगर में भी गंदे पानी की समस्या
मंडी फेंटन गंज के महामंत्री व भाजपा नेता अनिल शर्मा काला ने बताया कि वार्ड के इलाके कृष्ण नगर व मंडी रोड के आसपास भी गंदा पानी आ रहा है।जालंधर नगर निगम को तुरंत इस तरह के मसले पर कार्य करने चाहिए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *