उत्तराखंड

किंग कोबरा जैसे नागों से खेलने वाले वन कर्मी विजय की जिंदगी खतरे में 

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर

वन विभाग में कार्यरत कर्मचारि विजय वेन्सन जिसको पूरे टनकपुर छेत्र में लोग साँप ,नाग,अजगर आदि पकड़ने को लोग बुलाते थे और वह बिना किसी लालच के साँप पकड़ने चल देता था आज उसे नाग पकड़ते समय गुस्साए नाग ने उसे काट दिया जिसका इलाज अभी संयुक्त अस्पताल टनकपुर में चल रहा है और उसे एन्टी स्नैक इंजेक्शन दिए जा चुके है इलाज में dr हेमन्त शर्मा, घनस्याम तिवारी सहित सारा स्टाफ ओर वन विभाग के राकेश साह लगे है पर सीमएस हीरा सिंह ह्यांकी ने बताया कि मरीज की हालत अभी तो ठीक है पर साँप ने कांटा है इसलिये कुछ नही कहा जा सकता वही सारदा रेंज के रेन्जर ने बताया कि विजय आज महाकाली टायर पीलीभीत चुंगी पर साँप पकड़ने गया था जहां यह घटना हुई.

पहले ही जताई थी ऐसी आशंका विजय ने
जब एक पखवाड़े पूर्व india time 24 ने विजय का वीडियो इंटरव्यू लिया था तो उसने विभाग पर अपना रोष ओर इस प्रकार की घटना की होने की बात इस चैनल से कही थी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *