हरियाणा

मनचलों पर लगेगी लगाम, पुलिस चलाएगी अब ये विशेष अभियान

Share now

सोहना, संजय राघव
महिला को पूरी सुरक्षा दिलाने व छात्राओं को मनचलों के आतंक से बचाने के लिए सोहना पुलिस एक विशेष अभियान चलाएगीl इसी को लेकर नवनियुक्त एसीपी दिनेश यादव ने सोहना ने व्यापारी व पार्षदों की एक बैठक ली lइस बैठक में शहर की सुरक्षा को लेकर भी किया विचार रखे गएl पुलिस रात्रि गश्त से लेकर शहर में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाएगीl कस्बे के लोगों ने नवनियुक्त एसीपी से शहर में कई समस्याओं को रखाl पुलिस मोटरसाइकिल द्वारा पटाखे छोड़ने वाले युवकों पर ही पैनी निगाह रखेगी वही रात्रि गश्त में भी इजाफा करेगी.

https://youtu.be/mUg6gkzSh-k

सोहना के नवनियुक्त एसीपी दिनेश यादव ने शहर की सुरक्षा को लेकर सोहना के व्यापार मंडल व पार्षदों की एक मीटिंग बुलाई lमीटिंग में पार्षद ,व व्यापार मंडल ने पुलिस के सामने के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा l सबसे बड़ी शिकायत छात्राओं के साथ मनचलों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर की गई lइन शिकायतों को लेकर अब सोहना पुलिस मनचलों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाएगी lस्कूल टाइम पर स्कूल के गेट पर पीसीआर राइडर समय-समय पर राउंड लगाएगी l एसीपी दिनेश यादव ने बताया कि रात्रि गश्त को बढ़ाया जाएगा व व्यापारियों से भी अपील की गई कि वह किसी भी अपराध में पुलिस का सहयोग करें lजगह जगह अतिक्रमण के कारण जो दुर्घटनाएं हो रही हैं पुलिस उस पर भी अंकुश लगाएगी
राइट रो के फोन नंबर किए जाएंगे सार्वजनिक
शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए कस्बे में लगी राइडर पर तैनात सिपाहियों के मोबाइल फोन नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि किसी भी अपराध के समय उन पर फोन किया जा सके वह समय पर पुलिस मोके पर पहुंच सकेl इस बैठक में पार्षद व व्यापार मंडल से भी अपील की गई शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस की आंख बने.
इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी , पार्षद हरीश नंदा,पार्षद राजीव यादव, पार्षद बालूराम सैनी व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, गारमेंट एसोसिएशन के प्रधान अशोक ,पार्षद मुकेश सैनी ,टेक चंद बंसल ,परिषद उपप्रधान पंकज सिंगला, जगविन्दर खटाना ,पार्षद नरेंद्र सैनी ,अनिल जैन ,नवीन गोयल व दिनेश कुमार मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *