हरियाणा

बढ़ती चोरियों को लेकर व्यापारी करेंगे 23 फरवरी को महापंचायत

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना धार्मिक नगरी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है lव्यापारी वर्ग का कहना है कि इस समय पुलिस की नाकामी की वजह से चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है जहां 20 दिनों के अंदर चोरों ने करीब 12 दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिया है वहीं पुलिस की रात्रि गश्त को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया हैl व्यापारी वर्ग का कहना है कि पुलिस के रात्रि गश्त से व पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है चोरी होने के बाद पुलिस उसे छोटा-मोटा केस बता कर मामले को दबाने का प्रयास करती है lपुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए व्यापारी 23 फरवरी को एक महापंचायत करने के लिए जा रहे हैं जिसमें सोहना व्यापार मंडल के सभी प्रतिनिधि भाग लेंगे.

बढ़ते अपराध में चोरियों से सोहना धार्मिक नगरी पर एक कलंक लग रहा है बढ़ते अपराध का ग्राफ यह है कि चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है lव्यापारी वर्ग पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है करीब 20 दिनों के अंदर दर्जनभर दुकानों में हुई चोरी के बाद भी पुलिस प्रशासन अपनी नींद से नहीं जागा है lअभी तक किसी भी चोरी के मामले में पुलिस ने कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं दिया है ना ही कोई गिरफ्तारी की है lइसी बात को लेकर व्यापारी वर्ग में पुलिस के खिलाफ भारी नाराजगी हैl इसी नाराजगी के चलते व्यापारी एकजुट होकर इसके लिए अगला कदम उठाने जा रहा है.
व्यापार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया कि बढ़ती चोरियों की वारदातों को लेकर 23 फरवरी को व्यापारियों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा lइस पंचायत में शहर के मौजिज लोगों के साथ व्यापारिक वर्ग के प्रतिनिधि भाग लेंगे इस महापंचायत में आने वाले फैसले पर विचार किया जाएगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *