हरियाणा

चंद लोगों की भीड़ में सिमटा आम आदमी का प्रदर्शन, आयोजकों के कम भीड़ देखकर उतरे चेहरे

Share now

सोहना, संजय राघव

गंदे पानी में सफाई व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कम भीड़ देखकर आयोजकों के हौसले पस्त हो गए। वही कम भीड़ पर उन्होंने करोना प्रोटोकॉल का बहाना लगाकर बचते नजर आए ।हालांकि आम आदमी पार्टी ने सोहना में दस्तक दी थी व उसे उम्मीद थी कि इस प्रदर्शन में हजारों लोग भाग लेंगे। लेकिन 20 से30 आदमी ही इस आंदोलन सिमट कर रह गया ।हालांकि आम आदमी ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा वहीं कहा कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो अगला प्रदर्शन हजारों की तादात में किया जाएगा ।आम आदमी पार्टी में अभी परिषद के पार्षद व परिषद चेयर पर्सन के उम्मीदवार शामिल हुए थे। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी का सहारा मिल सके लेकिन शुरुआती रुझान में आयोजकों के पांव तले की जमीन निकाल दी है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी का परचम लहराने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने पांव पसारने शुरू कर दिया है। इसी के चलते सोहना में गंदे पानी व सफाई व्यवस्था को लेकर एक विशाल प्रदर्शन आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया। लेकिन यह प्रदर्शन पूरी तरह से विफल रहा ।प्रदर्शन में मात्र 20 से 30 आदमी ही शामिल हुए उन्हें आदमियों के सहारे से आयोजकों ने एसडीएम को शहर में हो रहे गंदे पानी की सप्लाई व सफाई व्यवस्था का ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कम भीड़ पर सवाल जब किया गया तो उन्होंने करोना प्रोटोकॉल का बहाना बना दिया वह कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो हजारों की तादाद में अगला प्रदर्शन किया जाएगा। पंजाब मैं आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बाद हरियाणा में पार्टी को काफी उम्मीदें है इसी के चलते पार्टी में क्षेत्र के जिला पार्षद, परिषद के पार्षद व सोहना चेयरपर्सन की महिलाएं शामिल हुई थी ताकि उन्हें पार्टी से अपने आने वाले चुनावों में बड़ा फायदा मिल सके। लेकिन जिस तरह आम आदमी पार्टी की शुरुआत हुई वही आंदोलन में कम भीड़ ने कार्यकर्ताओं के पाँव तले की जमीन निकाल दी है ।लेकिन नेता अब सवालों से बचते नजर आ रहे हैं हालांकि गंदे पानी के प्रदर्शन को लेकर उन्हें उम्मीद थी कि हजारों की संख्या में लोग उनका साथ देंगे ।लेकिन कम भीड़ ने पर पार्टी को एक जबरदस्त धक्का लगा है ।वही आम आदमी पार्टी अब अगली रणनीति तैयार करने में जुट गई है।
एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने बताया कि गंदे पानी का ज्ञापन लेने के बाद उन्होंने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *