हरियाणा

24 घण्टे से बिजली केे खंभे टूटे पड़े हैं, इंडस्ट्री को रोजाना 80 लाख का नुकसान

Share now

सोहना, संजय राघव
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते रोज का इंडस्ट्रियल एरिया बीते 24 घंटे से बिजली नहीं होने से कंपनी मालिकों को 80 लाख  से अधिक का नुकसान हुआ है lबताया जा रहा है के किसी अज्ञात वाहन ने 24 घण्टे पहले कई खंबों व ट्रांसफॉर्मरों को तोड़ दिया जिसका अभी तक विभाग ने कोई सुध नहीं ली  व ट्रांसफर  व वायर सड़कों पर ही पड़े हुए हैं lकरीब 40 उद्योगों की लाइट पिछले 24 घंटों से गुल है lइस संबंध में उद्योग मालिक  ने बिजली विभाग को कई बार सूचित किया लेकिन अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं किया गया lवहीं विभाग का कहना है यह करीब 32 कंपनियों में बिजली मुहैया करा दी गई है जो बची हुई है उनके लिए कार्य किया जा रहा है l
रोजका औद्योगिक क्षेत्र 24 घंटे पहले किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर करीब 5 खंभों  व ट्रांसफॉर्मरों को क्षतिग्रस्त कर दिया थाl जिस कारण करीब 40 उद्योगों में लाइट की व्यवस्था खराब हो गईl पिछले 24 घंटे से लाइट नहीं होने के कारण कंपनियों में  जनरेटर से काम किया जा रहा है l

मेवात चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष रतन पाल खटाना ने बताया कि अब तक 24 घंटे में उद्योग मालिकों को 80 लाख से अधिक का नुकसान उन्हें हुआ है lइस संबंध में कई बार उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया l


उद्योग मालिक गुरमीत ने बताया कि बिजली की अघोषित कट लगातार जारी है 1 घंटे में 6 बार अघोषित  कट लगते हैं जिस कारण बिजली नाममात्र को ही मिल पा रही हैl गौरतलब है कि सोमवार दोपहर को एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने करीब 6 से ज्यादा बिजली के खंभों को क्षतिग्रस्त कर दिया lजिसमें बिजली के ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्र में बिजली का संकट गहरा गया
इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ रविन्द्र बेरवाल ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने रोजका मेव में कुछ खंबों को छतिग्रस्त कर दिया था l इस संबंध में करीब 35 कंपनियों की लाइट को दुरुस्त कर दिया गया है वही जो कंपनियां बची हैं उनके लिए काम जारी है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *