पंजाब

गुल्लू ने निगम को दिये हलफनामे पर किए थे मनजीत कौर के जाली दस्तखत : रविंद्र पाल सिंह चड्ढा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
पार्षद कमलजीत कौर गुल्लू के पति द्वारा बनाई जा रही अवैध बिल्डिंग का मामला गरमाता जा रहा है| मामले को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट रविंद्र पाल सिंह चड्ढा ने एक और हैरान करने वाला खुलासा किया है| चड्ढा ने महेंद्र सिंह गुल्लू पर उस महिला के जाली हस्ताक्षर हलफिया बयान पर करने का आरोप लगाया है जो प्लॉट नंबर 6 में रहती थी|


चड्ढा ने डीसी जालंधर और पुलिस कमिश्नर जालंधर को एक पत्र लिखकर कहा है कि प्लॉट नंबर 6 नियर रेड पैटल होटल, न्यू गोपाल नगर की मालिक ने 3 मार्च 2016 को एडवोकेट प्रितपाल सिंह से नोटरी अटेस्ट करवाकर नगर निगम जालंधर में एक हलफिया बयान जमा करवाया था| इस बयान को नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने लोकपाल पंजाब चंडीगढ़ पेश किया था| उन्होंने DC और जालंधर के पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया है कि इस बयान के हस्ताक्षर चेक करवाए जाएं| कि यह दस्तखत मनजीत कौर ने खुद किए हैं या वार्ड नंबर 67 की काउंसलर कमलजीत कौर गुल्लू के पति महेंद्र सिंह गुल्लू ने| चड्ढा ने यह भी कहा है कि इस जांच में जो भी खर्च आएगा उसका भार वह वह करने को तैयार हैं और उस राशि को वह सरकारी खजाने में जमा करा देंगे| चड्ढा ने दावा किया है कि यह हस्ताक्षर मनजीत कौर की नहीं है बल्कि महेंद्र सिंह गुल्लू ने मनजीत कौर के जाली हस्ताक्षर किए हैं| चड्ढा ने मांग की है कि अगर जांच के बाद मनजीत कौर के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए या जाली पाए गए तो मनजीत कौर के जाली हस्ताक्षर करने वाले महेंद्र सिंह गुल्लू नोटरी अटैच्ड करने वाला एडवोकेट प्रितपाल सिंह के खिलाफ अंडर सेक्शन 420| के तहत FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए जाएं| चड्ढा ने यह भी दावा किया है कि जाली हस्ताक्षर साबित होने के बाद कई और घोटाले भी गुल्लू के सामने आएंगे| इस संबंध में जब गुल्लू से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका| इस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है अगर वह अपना पक्ष देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 75 280 22520 पर संपर्क कर सकते हैं| हम उनके पक्ष को भी प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *