दिल्ली

हज यात्रियों की सेवा करना सवाब का काम : नईम मालिक

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

आज दिल्ली से हज यात्रा के लिए पहली उड़ान के साथ ही हज यात्री हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाने लगे।


हज यात्रा की उड़ान का शुभारंभ करने के लिए आज दिल्ली में इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से उड़ानें शुरू हो गई हैं। दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री दिल्ली सरकार इमरान हुसैन और दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन और सीलमपुर से विधायक हाजी इशराक़ खान, मेम्बर हज कमेटी फिरोज़ अहमद, नसरूदीन सैफ़ी, नईम मालिक ने दिल्ली से जाने वाले यात्रियों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया और पहली उड़ान को रवाना किया।


इस मौके पर मटियामहल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नेता नईम मलिक ने कहा कि हज यात्रियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य और सवाब का काम है।

https://youtu.be/mUg6gkzSh-k

मौके पर अय्यूब, हाजी ताहिर कौंसलर, आफताब, रियाजुद्दीन, हाजी हारून, अनीस अहमद, जहूर मलिक और शमसुद्दीन सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *