हरियाणा

इनरव्हील क्लब ने किया पौधारोपण

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा

शहर की इन्नरव्हील क्लब के सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बुढ़ा में पौधरोपण किया।
क्लब की प्रधान मीनू गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन हमारी जीवनदायिनी है जो अधिक से अधिक पौधे लगाने से प्राप्त हो सकती है। क्योंकि जिस प्रकार से औद्योगीकरण व वाहनों की संख्या बढ़ रही है उससे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में भारी कमी आई है और यही कारण है कि वर्तमान में बिमारियों की तादाद में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब हर वर्ष पौधे लगती है व उनकी देखरेख करती है ताकि वो अच्छे से पनपें व समाज में छाया व ऑक्सीजन का संचार करें। स्कूल की मुख्याध्यापिका नीरू खुराना ने क्लब सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब समाज के लिए बहुत अच्छे कार्य कर रहा है। जिससे इनरव्हील का नाम शहर की अग्रणी सामजिक संस्थाओं में शामिल है। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर भावना गर्ग, बबिता खुराना, अंजलि गोयल, आरती कंसल, प्रोमिला क्वात्रा, रिया, सीमा सिंघल, रीतू गुप्ता, अमित गर्ग व निर्मल सहित क्लब के अन्य सदस्य, स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *