हरियाणा

अब सप्ताह में तीन दिन मिलेगा प्राईमरी के बच्चों को दूध

Share now

नरेश गर्ग 

लाडवा : हरियाणा सरकार जहां एक ओर बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान दे रही है। वहीं अब सरकार पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन 200 मिली लीटर पाऊडर वाला दूध मध्यान्तर के दौरान देने का निर्णय लिया है। जिसका शुभारंभ कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को दूध वितरीत करके की गई।
कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार जनकल्याणकारी कार्यो के साथ-साथ बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से नई-नई योजनाएं बनाकर लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि जहां सरकार शिक्षा विभाग में बच्चों को शिक्षित करने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है और उन्हें मीड डे मील तक उपलब्ध करवा रही है। इसी कड़ी में अब सरकार उनके अच्छे स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को मध्यान्तर में 200-200 मिली लिटर पाऊडर वाला दूध वितरीत करेगी। जिसकी शुरूआत सोमवार से कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाडवा के बच्चों को दूध वितरीत करके की। जिससे न केवल बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों में भी भारी उत्साह है। इस अवसर पर सुदर्शन कुमार, नवीन गर्ग, पूनम शर्मा, कोमल बाला, सुमन लता, निशा, ज्योति, रूचि, नीरज बाला, रेखा, मंजू, वीणा व परमजीत आदि स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *